रतनपुर

ट्रेलर चालक से लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार… तलवार दिखाकर दिया था घटना को अंजाम, चालक ने संदेही की दी थी जानकारी

रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत जाली ओवरब्रिज के ऊपर नेशनल हाईवे पर ट्रेलर चालक से तलवार दिखाकर हुए लूट के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे लूट की रकम में से 1500 रुपए और तलवार को जब्त किया गया है। गौरतलब है कि ट्रेलर चालक शेख दाऊद मोहम्मद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 जनवरी को पाली से बलौदा कोयला लेकर जाते समय जाली ओवरब्रिज के ऊपर 2 आरोपियों ने तलवार अड़ा कर उससे 2500 रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए है, जिसमें ट्रेलर चालक ने आस पास के लोगों से पूछताछ कर एक आरोपी का नाम जाली निवासी राजा सँवरा बताया था, जिस आधार पर पुलिस ने दबिश देकर संदेही को धरदबोचा जिसने बताया कि उसने बेलतरा निवासी राहुल सूर्यवंशी के साथ घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा, प्र.आर. विकास सेंगर, आर. नंदकुमार यादव, शशिकान्त कौशिक की विशेष भूमिका रही।

BREAKING