मल्हार

होली खेल रहे युवक को बटालियन के जवान ने मारी गोली, मल्हार क्षेत्र में मचा हड़कंप…आरोपी गिरफ्तार

नितेश देवांगन

मल्हार – चौकी क्षेत्र के मल्हार में ही होली की शाम लगभग 4 बजे के आसपास रेस्ट हाऊस जाने वाले रास्ते में कुछ युवक होली मना रहे थे। तभी उसी मोहल्ले में रहने वाले पुलकेश नापित जो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के दूसरी बटालियन सकरी में पदस्थ है जो वहा पहुंचा और युवकों से विवाद करने लगा आसपास के लोगो ने ऐसा करने से मना किया जिसके बाद आक्रोशित होकर अपने साथ लाए एयरगन से पीयूष सिंह के ऊपर फायर कर दिया जो युवक के बगल से निकल गई जिसके बाद पुलकेश नापित ने दूसरा फायर किया

जो पीयूष के सीने में जा लगी जिसके बाद आसपास के अन्य लोगो ने आनन फानन में युवक को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां युवक का उपचार जारी है वही मौके पर बिलासपुर एएसपी अर्चना झा, सीएसपी उदयन बेहर सहित मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। जहाँ आरोपी पुलकेश नापित को मल्हार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING