बिलासपुर

10 करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा करने वाला चिटफंड कम्पनी का डायरेक्टर गिरफ्तार…6 वर्षो से पुलिस कर रही थी तलाश

बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस को चिटफंड ठगी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। जहा 10 करोड़ रुपए की ठगी कर सालो से फरार चल रहे आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार टुंड्री निवासी अरुण वर्मा ने करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी के नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर ठगी करता था। उसने सैकड़ों लोगों से करीबन 10 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 6 वर्षों से फरार चला रहा था। जिसके खिलाफ बिलासपुर जिले में 7 और बिलाईगढ़ जिले में एक ठगी का मामला दर्ज था। इधर सालो से फरार आरोपी अरुण वर्मा प्रदेश अपितु देश के अलग-अलग शहरो कैसे डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सागर, इंदौर में रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा था। वर्तमान में वह राजस्थान के अलवर में रह रहा था और अपने परिवार को भोपाल में छिपाकर रखा था।

जिसकी सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस ने टीम बनाकर भोपाल में आरोपी के आयकर कॉलोनी भोपाल में स्थित किराए के मकान में छापेमारी कर आरोपी अरुण वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने के बाद स्वयं नौकरी करने हेतु अलवर राजस्थान चला गया और अपनी पत्नी को आयकर कॉलोनी भोपाल में किराए के मकान में छोड़ दिया था , छिपने का आईडिया उसे फिल्मों से मिली थी। वही आरोपी अरुण कुमार वर्मा के फरार रहने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा बिलासपुर जिले के सभी 07 प्रकरणों में स्थाई वारंट जारी किया गया है।

BREAKING