सड़क हादसा :- लालखदान ओवरब्रिज के पास 2 बाइक सवार आपस मे टकराए दोनो गंभीर..सिम्स रिफर
बिलासपुर – शनिवार तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइक आपस में भिड़ गए। जिससे बाइक में सावर दो लोगो को गंभीर चोटे आई। जिन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8.30 में लालखदान के पास दोमुहानी निवासी जगमल बंजारे और परमेश्वर कुंभकर अलग अलग बाइक में कही जा रहे था। जहा लाल खदान ओवरब्रिज के पास दोनो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई इसके बाद दोनों ही मौके पर बेसुध पड़े हुए थे इधर घटना की सूचना 112 को दी गई इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके में पहुंचकर 108 की मदद बुलाई।
जहां तत्काल पायलट अश्वनी रात्रे और मेडिकल टेक्नीशियन लता खुटे मौके पर पहुंची। जिन्होंने तत्काल घायलों का प्राथमिक उपचार कर सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। बताया जा रहा है कि उक्त एक्सीडेंट में जगमल बंजारे का पैर फैक्चर हो गया है और परमेश्वर कुंभकार के पैर में चोट आई है। जिनका सघन उपचार सिम्स में शुरु हो गया है।।