रतनपुर

ट्रेलर चोरी कर बेचने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार… रतनपुर पुलिस ने की कार्रवाई

रतनपुर – ट्रेलर चोरी कर सालो से फरार चल रहे आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही सलाखों के पीछे भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 08/04/2022 को गॉधीनगर निवासी भरतलाल सारथी ने रतनपुर थाने में अपने ट्रेलर के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खण्डोबापारा निवासी राजकुमार कश्यप अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रेलर चोरी कर बेच दिया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। जिसपर उसने उक्त घटना को अपने अन्य साथी शिवशंकर गोंड़ निवासी पुलाली, अनिल राठौर निवासी हरदीबाजार, सोनू कंवर निवासी मोहनपुर, संदीप बैसवाडे निवासी हरनमुड़ी के साथ मिलकर चोरी कर स्वीकार किया , पूर्व में आरोपी राजकुमार कश्यप, सोनू कंवर संदीप बैसवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। तथा अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अनिल राठौर अपने घर में है। जिसपर पुलिस ने उसके घर ग्राम रलिया हरदीबाजार से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, सउनि. मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।

BREAKING