नाबालिग को भगाकर ले गया भोपाल…किया दैहिक शोषण, परिजनों की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पचपेड़ी – क्षेत्र की एक नाबालिग को प्रेमजाल में फँसाकर भगा ले जाने और दैहिक शोषण के मामले में पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना पचपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है जिस पर अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पचपेड़ी के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान 09.08.24 को आरोपी नंदकिशोर साहू पिता उदय साहू उम्र 19 साल निवासी लोहर्सी के कब्जे में भोपाल से बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से कथन बाद परीक्षण कराने पर मामले में बलात्कार की पुष्टि होने से धारा 366,376 भादवि तथा 5/6 पोक्सो एक्ट जोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में एसआई ओमप्रकाश कुर्रे, एएसआई सहेत्तर कुर्रे, आर उमेन्द खूंटे, आर हरिशंकर चंद्रा महिला आर नीता यादव एवम थाना कोटा के आर सरफराज खान का विशेष योगदान रहा।