रतनपुर

जिले में फिर एक झोलाछाप के ईलाज के बाद महिला की हुई मौत….रतनपुर पुलिस जुटी जांच में,

रतनपुर – बुधवार की शाम इलाज के लिए गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले झोलाछाप के पास लेकर गई एक महिला की मौत हो गई है। झोलाछाप ने महिला को दो इंजेक्शन लगाए थे। इसके बाद से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के ग्राम कलमीटार में रहने वाला लक्ष्मी बिंझवार रोजी-मजदूरी करता हैं। उसकी पत्नी रेखा बिंझवार की तबीयत खराब थी।

बुधवार की शाम वह पत्नी को लेकर गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले सत्यजीत गोलदार के पास गए। वह मेडिकल स्टोर के बगल में की क्लीनिक चलाता है। झोलाछाप ने महिला को दो इंजेक्शन लगाए। इसके बाद लक्ष्मी अपनी पत्नी को लेकर घर आ गए। कुछ देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। रात को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। महिला की सांस फूलने लगी। इस पर लक्ष्मी अपनी पत्नी को लेकर रतनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे।

लेकिम रास्ते में ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, वही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव का पीएम कराया है। इससे महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

BREAKING