पचपेड़ी

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर गोंडाडीह माइंस में भी फहराया गया तिरंगा…देश की आजादी में बलिदान देने वाले महान वीरों को किया गया याद

बिलासपुर – 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर गोडाडीह लाइमस्टोन माइंस चिल्हाटी में ध्वजारोहण किया गया। जहाँ माईंस मैनेजर वेद प्रकाश देवांगन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि हमें आज़ादी किस प्रकार मिली हमारे वीर जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए अपने देश को आजाद कराने के लिए,

ओर भी बहुत सारे उदाहरण दिए कैसे हमारा देश सोने कि चिड़िया कहलाता था आज के इस समारोह में शामिल अधिकारी मनीष तिवारी, विभाष घोष लोजिस्टिक्स विभाग से,सिक्योरिटी विभाग से पवन कुमार लोकेशन इंचार्ज और जगदीश सिंह आदि उपस्थित,

सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और धुम धाम से राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया। जहाँ विभाग के द्वारा सभी सदस्यों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया।

BREAKING