रतनपुर

घरेलू काम कर रहा युवक आया करेंट की चपेट में…झटका लगने से हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में

रतनपुर – थाना क्षेत्र के जुनाशहर में बिजली के करंट की चपेट में आने 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार भागीरथी मरावी पिता स्व कलीराम मरावी उम्र 36 वर्ष निवासी जुनाशहर अपने घर में बिजली का काम कर रहा था इसी बीच मृतक भागीरथी मरावी को बिजली का झटका लगा।

मौके पर मौजूद महिलाओं ने किसी तरह उसे बचाने की कोशिश की, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल भागीरथी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर लाया गया। जहाँ स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर ने प्राथमिक जाँच के बाद भागीरथी मरावी को मृत घोषित कर दिया, वही सूचना पर रतनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

BREAKING