सीपत

एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा: यूनिट 5 में लोहे का प्लेटफॉर्म गिरा, तीन मजदूरों की मौत की खबर, कई घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सीपत — एनटीपीसी सीपत पावर प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यूनिट 5 में ओवरहॉलिंग (मरम्मत) का कार्य चल रहा था, जिसे गोरखनाथ ठेका कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। इसी दौरान लोहे की एंगल पर बना प्लेटफॉर्म अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे नीचे काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आ गए।

हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत की जानकारी मिल रही है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।वही घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और सैकड़ों की संख्या में एनटीपीसी गेट के सामने सीपत बलौदा मार्ग में चक्काजाम कर दिया है

फिलहाल एनटीपीसी प्रबंधन ने किसी स्थायी कर्मचारी की मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ठेका कंपनी के मजदूरों के हताहत होने की खबर सामने आई है। घटना के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। मौके पर एसडीएम और पुलिस प्रशासन की उच्चअधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

BREAKING