छत्तीसगढ़

समाधान सेल की सूचना पर जुए के फड़ में छापा…11 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार, नगदी, मोबाईल और ताशपत्ती जब्त,

भाटापारा – समाधान सेल की सूचना के आधार पर भाटापारा शहर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर स्थित एक मकान में जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही सुशील थरानी के मकान में की गई, जहां सभी आरोपी ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस टीम ने मौके से 49,970 नगद, 9 मोबाइल फोन, 52 पत्ती ताश सहित कुल 1,07,470 मूल्य का सामान जब्त किया। लगातार मिल रही शिकायतों और समाधान सेल हेल्पलाइन पर मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है —

1. सुशील थरानी (48)

2. मोहित शोभवानी (21)

3. अमन दवानी (26)

4. दीपक उर्फ दीपू शोभवानी (28)

5. राजा ठाकुर उर्फ योगेश (28)

6. इंदर शोभवानी (27)

7. रवि वाधवानी (32)

8. धनराज हबलानी (52)

9. सौरभ तलरेजा (27)

10. अनिल दवानी (56)

11. जितेंद्र देवांगन (50)

सभी आरोपी भाटापारा शहर के विभिन्न वार्डों के निवासी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। समाधान सेल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सूचनाओं के आधार पर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में लगातार सफलता मिल रही है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिल रही है।

BREAKING