मुंगेली

परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर…गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत

मुंगेली – पथरिया सरगांव मुख्य मार्ग पर आज एक सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई है, जो परीक्षा देकर मुंगेली से लौट रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र गजेंद्र प्रसाद जोशी पिता रमेश कुमार जोशी उम्र 20 वर्ष निवासी धरदेही थाना पथरिया शनिवार को ओपन की परीक्षा दिलाने मुंगेली गया हुआ था, जो परीक्षा देकर वापस अपने गाँव जा रहा था।तभी पथरिया से थोड़ी दूर ग्राम दलपुरवा पेण्ड्री के पास करीबन 3 बजे के लगभग पंहुचा था,

जहाँ किसी अज्ञात वाहन द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 28 एल 5037 मे सवार छात्र गजेंद्र जोशी को ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार छात्र के गले और पैर मे गंभीर चोटे आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पथरिया भेज दिया गया, जहाँ से पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है, वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

BREAKING