बिलासपुर

बिलासपुर:- कोनी थाना क्षेत्र में हत्या, युवक को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट”

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतू में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना प्रभारी कोनी से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उत्तरा मरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार रात 8,30 बजे के आसपास कोमल खैरवार 40 वर्ष पिता केशव प्रसाद निवासी आवासपारा निरतू का शव नीम के पेड़ के पास सीसी रोड पर पड़ा हुआ मिला है। मृतक के सिर में गंभीर चोट थी तथा सिर से बहा खून जमीन पर फैला हुआ था। सूचना पर कोनी पुलिस ने मर्ग क्रमांक 66/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की। एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर की गई है।

मृतक की पुत्री केशरी खैरवार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि ग्राम निरतू निवासी भरत उर्फ छोटू सोनी पिता नारायण सोनी ने उसके पिता को अज्ञात कारणों से डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी भरत सोनी के खिलाफ अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है फिलहाल कोनी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

BREAKING