बिलासपुर

शासकीय स्कूल के प्यून के बैंक खाते से ऑनलाइन 2 लाख रुपए हुए गायब….किसी अज्ञात ने घटना को दिया अंजाम,

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र के शासकीय कर्मचारी दो लाख की ठगी की शिकार हो गया है जिसको पता चलने पर सकरी थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है ।
मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम लाखासार निवासी चैतराम यादव पिता परदेशी यादव उम्र लगभग 60 वर्ष सरकारी स्कूल में प्यून के पद पर है जिन्होंने सकरी थाना पहुंच पुलिस को बताया की उसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा काठकोनी में खाता है जिसमे मासिक वेतन भी उसी खाता से प्राप्त होता है

जिन्होंने बताया की 1/8/2024 तक उसके खाते में 276,366 रुपए जमा थे। जिसके बाद 25/09/2024 को जब अपने पासबुक की एंट्री करवाने बैंक गया था तो पता चला की उसके खाते से दिनांक 15/08/2024 से दिनांक 30/09/2024 के बीच किसी अज्ञात ने धोखाधड़ी कर दो लाख रुपए ऑनलाइन के माध्यम से आहरित कर लिया है। जिसके बाद सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है ।

BREAKING