सीपत

पति पत्नी के विवाद के बाद रिश्तेदारों ने पति पर किया जानलेवा हमला…लहूलुहान हालत में पहुँचाया गया हॉस्पिटल

सीपत – पति पत्नी के आपसी विवाद से उपजे विवाद के बाद महिला के रिश्तेदारों द्वारा पति पर हमला का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत करमा निवासी माधव प्रसाद साहू ने सीपत थाने में दर्ज कराई है। जहां प्रार्थी ने बताया कि उनके बड़े भाई शिवरात्री साहू का उसकी पत्नी सावित्री से पारिवारिक विवाद है जिसका न्यायालय में केस चल रहा है जिसके कारण सावित्री साहू लगभग 02 वर्ष से अपने मायके में रह रही है कि मंगलवार को प्रार्थी को सूचना मिली कि उसके भाई शिवरात्री साहू के साथ ग्राम नेवसा के घनश्याम साहू एवं राधेश्याम साहू जो कि शिवरात्री साहू के ससुराल के रिश्तेदार है उनके द्वारा मारपीट कर शिवरात्री साहू को घायल कर दिये है।

जिसपर प्रार्थी घटनास्थल ग्राम करमा के हाई स्कूल के आगे कैत पेड़ के पास मेन रोड में पहुंचा तो देखा कि भैया शिवरात्री साहू बेहोशी की हालत में घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था जिसके सिर, चेहरा व शरीर में काफी चोट लगी है व खून निकल रहा है। जिसपर प्रार्थी ने अपने भाई जितेन्द्र साहू के साथ 108 में घायल भाई को सिम्स हॉस्पिटल में भेज दिया जहा उनका उपचार जारी है। प्रार्थी के अनुसार घटनास्थल में उपस्थित चित्रकांत कश्यप ने बताया कि शिवरात्री साहू को ग्राम नेवसा निवासी घनश्याम साहू और राधेश्याम साहू दोनों ने मिलकर जान से माने की नियत से ईंट से प्राणघातक हमला करते हुए सिर में मारपीट करके गंभीर चोंट पहुंचाये है। इधर मामले में प्रार्थी कि शिकायत पर सीपत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING