मल्हार :- घर में चला रहा था अवैध शराब का कारोबार…80 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार,
मस्तूरी – घर में ही अवैध शराब के भंडारण करने वाले आरोपी को मल्हार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 80 लीटर शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे को मुखबिर से सूचना मिली की बिनेका में अवैध रूप से शराब कि
बिक्री की जा रही है। जिसपर उच्च अधिकारियो के निर्देश पर मल्हार पुलिस ने बिनेका में छापेमारी की कार्यवाही की। जहा गांव के ही करन सोनी के घर में 08 नग प्लास्टिक के डिब्बा में कुल 80 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब मिला।
साथ ही शराब बिक्री से मिले 300 रुपए रकम को जब्त पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जहा बुधवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत 18 हजार बताई जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी भावेश शेंडे ,आर रंजीत खरे ,श्याम लाल सोनवानी, म आर तारणी वर्मा का विशेष योगदान रहा।