बाइक सवार ने रोड क्रॉस कर रही 7 साल की मासूम को लिया चपेट में..गंभीर चोट लगने से हुई मौत,
बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासाताल के पास रोड क्रॉस कर दुकान खाने का सामान लेने जा रही 7 साल की बच्ची को एक बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासा ताल के पास देवनगर में रहने वाले विकास बघेल की बेटी खुशी सूर्यवंशी उम्र 7 वर्ष आज सुबह 10 बजे के करीब खाने का सामान लेने रोड क्रॉस कर रही थी, तभी बिलासपुर की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक एमएच 34 सीबी 3997 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया।
गंभीर रूप से घायल बच्ची को आस पास के लोगो की मदद से एक राहगीर की मदद से सिम्स हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद बाइक चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।