सीपत

घर के बाहर खड़ी डिलीवरी ऑटो की चोरी करने वाले 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार… सीपत पुलिस ने की कार्रवाई

सीपत – ऑटो की चोरी को अंजाम देने वाले 2 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राधेश्याम यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 40 साल निवासी जांजी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 08.10.2024 को प्रार्थी अपने आटो को अपने घर के पास रात में खड़ा किया था जिसे सुबह अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में आरोपियों की तलाश कर सीपत पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्की राजपुत पिता लक्ष्मण राजपुत उम्र 19 साल, सौरभ वर्मा पिता कार्तिक राम वर्मा उम्र 20 साल और दो 2 नाबालिगों निवासी जांजी थाना सीपत को पकड़ा गया। आरोपियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये कि घटना स्थल में चोरी को उन्होंने अंजाम दिया है। जिनसे आटो कीमती 20,000 रू , स्टेपनी- 5000 एवं 10 नग कैरेट- 4000 कुल कीमती 29,000 रूपये को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

BREAKING