कोटा :- तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रामीण को रौंदा…गंभीर रूप से घायल होने पर हुई मौत, वाहन छोड़ चालक हुआ फरार,
कोटा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत जय स्तंभ चौक के पास आज सुबह 10 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल सड़क क्रॉस कर रहे ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की मौत हो गई है, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रतखंडी चौकी बेलगहना निवासी नेपाल पटेल पिता माघीराम पटेल उम्र 26 वर्ष अपने भांजे दीपक पटेल के साथ जय स्तंभ चौक कोटा के पास खड़े थे जो रोड क्रॉस करने आगे बढ़े इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रक
क्रमांक सीजी 04 पीए 8441 के चालक ने मृतक नेपाल पटेल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गंभीर रूप से घायल नेपाल पटेल को तत्काल कोटा स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है वही ट्रक छोड़कर भागने वाले चालक की तलाश में जुट गई है।