बिलासपुर

सड़क हादसा :- मॉर्निग वॉक पर निकले युवक को दयालबंद गुरुद्वारा के पास अज्ञात वाहन ने रौंदा…मौके पर हुई मौत,

बिलासपुर – शहर की सड़कों पर देर रात और सुबह के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार आवाजाही जानलेवा साबित हो रही है, खासकर हाइवा के चालक बेधक तेज रफ्तार में वाहनों को दौड़ाते नजर आते है, ऐसे ही एक सड़क हादसे में आज एक युवक की मौत हो गई है। दअरसल मॉर्निग वॉक पर निकले युवक को आज सुबह 5 बजे के लगभग एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बुरी तरह कुचल जाने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान अमित कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष कुमार सूर्यवंशी 28 वर्ष निवासी टिकरापारा राजगीर मोहल्ला के रूप में हुई है,

जो प्लम्बर का काम करता था, युवक सुबह घूमने निकला था तभी गुरुद्वारा के पास दयालबंद में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, घटना सुबह 5 बजे के करीब की है जिसकी सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए ले गई। मामले में पुलिस आस पास पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

BREAKING