छत्तीसगढ़बिलासपुर

फ्लाई ऐश परिवहन भाड़ा दरों में गिरावट पर ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दी हड़ताल की चेतावनी…..

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ फ्लाई ऐश ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने फ्लाई ऐश परिवहन के घटते हुए भाड़ा दरों को लेकर NTPC सीपत के फ्लाई ऐश हेड अनंत वासने से मुलाकात की।

एसोसिएशन ने अनंत वासने को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया, जिसमें ट्रांसपोर्टरों को हो रही कठिनाइयों का विवरण दिया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि मौजूदा भाड़ा दरों पर ट्रांसपोर्टरों का व्यवसाय करना अत्यधिक कठिन हो गया है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही भाड़ा दरों में सुधार नहीं हुआ तो ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से शेख आसिफ, अनमोल वर्मा, शेख इरशाद, विपिन राजपाल, अनुराग बोले, कौस्तुभ जायसवाल और प्रदीप पनोरे उपस्थित थे।

फ्लाई ऐश परिवहन को लेकर यह मुद्दा गंभीर रूप ले रहा है, और आने वाले दिनों में स्थिति और विकट हो सकती है यदि दरों में बदलाव नहीं किया गया।

शिकायत में एसोसिएशन ने कहा कि – मौजूदा परिवेश के वेंडर अत्यधिक प्रतिस्पर्धा की वजह से बहुत कम में टेडर ले रहे है जिसके वजह से वह अपना नुकसान ट्रासपोर्टरो के ऊपर डाल दिये है जिससे कि ट्रांसपोर्टरों को व्यवसाय में बना रहना अत्यधिक कठिन हो गया है। आप स्वयं ही देखे पहले रेट 4.50 रूपये प्रति घन मीटर/प्रति किलोमीटर से अधिक था आज भाड़ा 03 रू. के आस-पास आ गया है और वेडरों ने अपने प्रतिस्पर्धा का बोझ हमारे ऊपर डाल दिया है। जिससे कि आज हम गाड़ियों की किस्त निकालने में असक्षम हो गए है। भारत सरकार की नवरत्न उपक्रम NTPC के साथ काम करने वाले ट्रांसपोर्टर को विकट आर्थिक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है यह बहुत संवेदनशील विषय है। निवेदन है कि उपरोक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाऐ।

BREAKING