पचपेड़ी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को लिया चपेट में…दो की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के सोनसरी सूरज ढाबा के पास रविवार सुबह 11:30 बजे के आसपास जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई निवासी आदित्य पटेल पिता कृष्णा पटेल उम्र लगभग 23 वर्ष अपने साथी चंदन राम साहू पिता मालिकराम साहू उम्र लगभग 63 वर्ष के साथ किसी काम से अपने बाइक क्र. CG 11 AK 5340 में सवार होकर ससहा तरफ से जोधरा की ओर आ रहे थे बाइक ग्राम सोनसरी सूरज ढाबा के पास पहुंचा ही था

तभी सामने जाेंधरा की तरफ से आ रही बिना नंबर की ट्रैक्टर ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक में सवार आदित्य पटेल और चंदन राम साहू की मौके पर ही मौत हो गई।

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मस्तूरी स्थित मर्च्युरी भेज दिया गया है वही दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर ग्राम सोनसरी निवासी जोहन साहू की बता रहे है जिसको पुलिस ने जब्त कर फरार ट्रैक्टर चालक की पता तलाश में जुट गई है।

BREAKING