अनियंत्रित ट्रेलर ने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर महिला को रौंदा….घायल महिला की हुई मौत, सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे माँ बेटे,
रतनपुर – रविवार को खंडोबा बाबा मंदिर के पास बस का इंतजार कर रही महिला के लिए एक ट्रेलर मौत बनकर आई और सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर को ठोकते हुए महिला को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर महिला बुरी तरह गंभीर हो गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जिसके बाद शव को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिलदहा निवासी पंकज बिंझवार अपनी माँ अमर बाई के साथ गुजरात जाने 8:30 बजे घर से निकलकर मेनरोड खंडोबा बाबा मंदिर के पास बस का इंतजार कर रहे थे
तभी रतनपुर की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG10AM0569 आई और पास ही बिजली ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त करते हुए महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर ट्रेलर क्रं CG10AM0569 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।