रतनपुर

रतनपुर :- बाइक सवार जीजा साले को ट्रक ने रौंदा…दोनो की मौके पर हुई मौत, चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार

रतनपुर – सोमवार सुबह फिर एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत करैहा पारा मेनरोड की है जहाँ जीजा साले मंदिर दर्शन करने बाइक पर निकले थे, जिन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बृजभान प्रधान पिता शंकर लाल प्रधान उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड 13 करैहापारा रतनपुर और दिलीप सिंह पिता ध्यान सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी रुपउला जैतपुर मध्यप्रदेश रिश्ते में जीजा साले है

जो बाइक क्रमांक MP 65 ZB 4973 में मंदिर दर्शन करने सुबह 9:30 बजे निकले थे, जो 11:30 बजे के करीब करैहापारा रोड में पहुँचे थे, तभी ट्रक क्रमांक CG 10 AL 9247 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों जीजा साले को गंभीर चोटें आई, आस पास के लोगो ने उन्हें रतनपुर सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है।

करवा चौथ में बेटी -दामाद पहुँचे थे घर…


इस सड़क हादसे में मृतक दिलीप सिंह करवा चौथ के दौरान ही अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुँचा था, जो अपने साले के साथ आज सुबह मंदिर दर्शन के लिए निकला था, जो इस हादसे का शिकार हो गए, घर मे एक साथ दो लोगो की असमय मृत्यु से मातम पसरा हुआ है।

BREAKING