बिलासा एयरपोर्ट में फ़्लाइट के भीतर बम की अफवाह….मचा हड़कंप, यात्रियों को नीचे उतार सुरक्षा की गई सुनिश्चित,

बिलासपुर – बिलासा देवी एयरपोर्ट में पहुँची फ्लाइट के भीतर बम होने की सूचना मिलने पर गुरुवार को हड़कंप मच गया, जिले से कलेक्टर, एसपी सहित विशेष स्क्वायड के द्वारा तत्काल इसकी पुष्टि के लिए सुरक्षा मानकों के साथ जांच की गई और फ्लाइट के सुरक्षित होने की स्थिति स्पष्ट होने के बाद उसे वापस रवाना किया गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिलासपुर एयरपोर्ट में कोलकत्ता से बिलासपुर आ रही विमान क्रमांक 91763 में बम होने की सूचना एलाईंस एयर के स्टेशन प्रबंधक के द्वारा प्राप्त हुई ।
तत्काल बम थ्रेट असेस्मेंट कमेटी का गठन कर इसके एसओपी के अनुसार सभी को कार्य करने के संबंध में बताया गया । विमान लैंडिंग होने के पश्चात् विमान को आईशोलेशन बे में खड़ा किया गया एवं विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार कर टर्मिनल भवन में लाया गया ।
जिसके बाद बीडीडीएएस टीम के द्वारा पूरे विमान की जॉच की गयी । विमान की संपूर्ण जॉच करने के पश्चात् यह सुनिश्चित किया गया कि विमान में बम नहीं है इसके पश्चात् विमान को बे में लाया गया इस प्रक्रिया में समय लगा जिसके कारण यह विमान जो बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाना था वह सीधे दिल्ली के लिये रवाना गया, क्योंकि प्रयागराज में सूर्यास्त के पश्चात् विमान लैडिंग नहीं हो सकती है ।