मस्तूरी

बिजली पानी की समस्या को लेकर गतौरा में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम… इधर पुलिस ने किया ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिलासपुर -जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरा के ग्रामीणों ने बुधवार को वर्षो से व्याप्त बिजली और पानी की समस्या को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया, जिससे गतौरा जयरामनगर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों ने समस्याओं की सुनवाई नही होने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया, वही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और उन्हें समझाईश देकर आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्याओं को दूर किया जाएगा, इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग 2 बजे के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया, लेकिन वही इस चक्काजाम प्रदर्शन के बाद मस्तूरी पुलिस ने हाइव चालक के आवेदन पर शिकायत दर्ज करते हुए

1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर लिया है, जिसमें सुंदर श्रीवास , कृष्णा राठौर , विक्कू सूर्यवंशी , सुलेमान , देव सिंह पोर्ते , देवी कुर्रे , सनत राठौर , सुरेश राठौर , टीपू , रवि राठौर , छोटे राठौर ,

महेत्तर राठौर , रामनारायण राठौर , करन मधुकर , नियाज , अशरफ बाडे , सुशील राठौर , जय सिंह धृतलहरे , अशोक सूर्यवंशी , रवि , रंजित , अजय , टिंकू , इकबाल , सोमनाथ , सत्येन्द्र , सलीम खान , लाल , गोलू एवं अन्य लोग के खिलाफ धारा 126(2)-BNS, 191(2)-BNS, 191(3)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

BREAKING