बिलासपुर

गुम मोबाईल के गूगल पे से 69 हजार रुपए का ट्रांसफर… प्रार्थी ने दर्ज कराई शिकायत,

बिलासपुर – सब्जी खरीदने बृहस्पति बाजार गए प्रार्थी सुभ्रजीत मंडल निवासी सरजु बग़ीचा का मोबाईल कही गुम हो गया, जिस पर उन्होंने उसमें लगे सिम कार्ड के नम्बर को कम्पनी से नया सिम लेकर फिर से एक्टिव कराया जब उन्होंने अपना गूगल पे चेक किया तो किसी अज्ञात ने उनके गूगल पे के माध्यम से 69 हजार रुपए 9 किस्तों में ट्रांसफर कर लिए जाने की जानकारी हुई जिस पर उन्होंने बैंक पहुँचकर इसकी जानकारी ली, जिसके बाद स्टेटमेंट के साथ उन्होंने अपनी साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

BREAKING