मल्हार

मल्हार :- शराबी को नसीहत देना युवक को पड़ा भारी…आरोपी ने शराब की बोतल से किया जानलेवा हमला,

मस्तूरी – शराब पीने से मना करने की बात पर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। यह पूरा मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी के नवोदय विद्यालय के पास का बताया जा रहा है। जहाँ बुढीखार निवासी देवा कैवर्त नवोदय विद्यालय मल्हार के सामने शनिवार को खड़ा हुआ था। तभी वहा मौजूद मेलाराम कैवर्त काफी नशे में था। जिसे प्रार्थी ने शराब नहीं पीने की नसीहत दी। जिसके बाद मेलाराम कैवर्त आग बबूला हो गया। जिसने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए शराब की बोतल से सिर पर वार कर दिया। इधर मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद मल्हार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING