तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को लिया चपेट में….पिता की मौत, बेटी घायल,
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वही बाइक में बैठी दो बेटीयां भी घायल हो गई। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम रिस्दा – पेंड्री के बीच ईटभट्ठे के सामने सोमवार सुबह 5:30 बजे के आसपास मुलमुला की ओर से आ रहे
बाइक सवार रोहित कुमार साहू पिता तन्नू राम साहू उम्र 40 वर्ष अपनी दो बेटीयो कुमारी रीना उम्र 16 वर्ष एवं छोटी बेटी काया साहू उम्र 13 वर्ष को लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पवनी से दीपावली की छुट्टी मनाकर वापस अपने काम पर बिलासपुर कोनी लौट रहा था जो सोमवार सुबह रिस्दा – पेंड्री के बीच ईटभट्टे से निकल रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।
जिससे बाइक चला रहा रोहित साहू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। बाइक में सवार दोनों बच्चियों को हल्की चोटे आई है वही सूचना के बाद पुलिस दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर को जब्त कर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।