मस्तूरी
अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी… मस्तूरी पुलिस मामला दर्ज कर जुटी जांच में,
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एरमसाही निवासी महिला उमा बाई साहू पति राम अवतार साहू उम्र 34 वर्ष ने अज्ञात कारणों से बीती रात घर के कमरे में फंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका रात में घर मे अकेली थी, मृतिका का पति काली पूजा देखने गया था, वही बेटा कब्बडी देखने दूसरे गांव गया था,
देर रात पति घर वापस लौटा और दूसरे कमरे में सो गया, सुबह जब उसने मृतिका को आवाज दिया तो कोई जवाब नही मिला वही कमरा अंदर से बंद था, खिड़की से देखने पर मृतिका फांसी के फंदे पर झूल रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और अपनी जांच में जुट गई है।