मस्तूरी

तेज रफ्तार बाइक और मोपेड सवार की हुई टक्कर… मोपेड सवार की मौत,मस्तूरी तहसील गेट पास की घटना

मस्तूरी – थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हुए सड़क दुर्घटना में मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई है।वही बाइक सवार घायल है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकरकुदा निवासी लाल चंद लहरिया पिता स्व. करिया राम लहरिया उम्र 60 वर्ष किसी काम से मस्तूरी स्थित तहसील कार्यालय गया हुआ था जो अपने काम को निपटाकर वापस अपनी मोपेड टीवीएस XL 100 क्र. CG 11 AT 5947 से मस्तूरी की ओर जाने के लिए निकल ही रहा था

तभी परिसर के गेट के पास रोड में पहुंचा था तभी मल्हार की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक पल्सर VS 160 क्र. CG 11 BN 0798 ने पीछे से टीवीएस मोपेड चालक को जोरदार ठोकर मार दी जिससे टीवीएस मोपेड चालक लालचंद लहरिया ऊपर उछलकर रोड किनारे जा गिरा जहां उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई,

वही पल्सर चालक गणेश राम केवट पिता हरिओम केवट उम्र 19 वर्ष और बाइक के पीछे बैठे एक अन्य साथी को भी हल्की चोटे आई है जिसे आसपास के लोगो ने डायल 112 को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लालचंद लहरिया को तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर स्थित सिम्स रिफर किया गया,

जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।वही मस्तूरी पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING