छत्तीसगढ़

टेस्ट ड्राइव बनी हादसे का कारण, तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार पिता-पुत्र घायल

बिलासपुर: भक्त कंवर राम नगर स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के सामने शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटनाग्रस्त कार (क्रमांक CG 28 P 1263) एक निजी कंपनी की थी, जिसे टेस्ट ड्राइव के लिए ग्राहक को दी गई थी। गाड़ी की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ।

ई-रिक्शा (क्रमांक CG 10 V 9650) में सवार यदुनंदन नगर तिफरा निवासी चालक अपने बेटे अविनाश खैरवार के साथ संजीवनी अस्पताल से लौट रहे थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चालक को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके बेटे अविनाश के सिर, कान और पैर पर गहरी चोटें लगीं। हादसे के बाद, बेकाबू कार ने पास खड़ी एक अन्य गाड़ी (क्रमांक CG 10 F 9222) को भी टक्कर मार दी।

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी देने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस की जांच सुनिश्चित करना चाहिए था। स्थानीय लोगों और घायलों ने इस लापरवाही के लिए कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है।

BREAKING