VIDEO :- लालखदान चौक के पास स्कूटी सवार दंपत्ति आये हाईवा की चपेट में….मौके पर महिला की हुई मौत,
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – रविवार सुबह तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालखदान चौक के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है। जहां एक अज्ञात हाईवा वाहन ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोहरौदा निवासी बिसाहिन बाई पति बाबूलाल के साथ स्कूटी में रायपुर जाने निकले थे। जो लालखदान चौक के पास सुबह करीब 8 बजे पहुंचे थे ही की उसी वक्त विपरित दिशा से एक हाइवा तेज रफ्तार से उनकी ओर आ रहा था।
जिसे देख बाबूलाल ने स्कूटी को रोकने ब्रेक मारा जिससे स्कूटी के साथ दंपत्ति गिर गए। वही पीछे बैठी बिसाहिन बाई हाइवा के चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना के बाद हाईवा वाहन समेत चालक फरार हो गया। इस मौत से आसपास के लोग और परिजन काफी आक्रोश में है मुआवजे की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम और प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की सूचना पाकर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंच डेड बॉडी को शव गृह भेजा वही जाम को खोलने और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने जुट गई है।