क्षणिक आवेश बनी मौत की वजह…युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
बिलासपुर – अपनी मां से पारिवारिक विवाद के बाद युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहा सरस्वती स्टील के पीछे किराए के मकान में रहने वाले युवक ने मंगलवार की सुबह फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा है। कि मस्तूरी ब्लॉक के नेवारी गांव का रहने वाला सूरज ठाकुर विगत एक महीने से सिरगिट्टी सरस्वती स्टील के पीछे किराए के मकान में रह रहा था। सूत्रों की माने तो मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे अपनी मां से फोन में किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। उसके बाद गुस्से में आकर सूरज ने फोन काटा और उसके बाद से किसी का फोन नही उठाया।संभावना जताई जा रही है। की उसके बाद उसने गमछे का फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। इधर सूरज ठाकुर के फोन नही उठाने से घबराए पिता मनोज सिंह ठाकुर सिरगिट्टी में स्थित उसके पास पहुंचे तो खिड़की से देखा की उनका बेटा गमछे के फंदे में लटक रहा है।
जिसकी सूचना तत्काल मकान मालिक ने सिरगिट्टी पुलिस को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंच डेड बॉडी को फंदे से उतारा और उसका पंचनामा कर पोस्टमॉड के लिए भेज दिया है। सूत्रों की माने तो मृतक का स्वभाव गुस्सैल था जो उसके मौत की वजह बनी। बहरहाल मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिसके बाद ही युवक के मौत की वजह साफ़ हो सकेगी।