तखतपुर:- हाईवा की चपेट में आये बाइक सवार युवक…मौके पर हुई 1 की मौत, दूसरा गंभीर सिम्स रिफर, पुलिस जुटी जांच में,
तखतपुर – मुंगेली की ओर से आ रहे बाइक सवार 2 युवक सामने से आ रही हाईवा से जा टकराए जिससे मौके पर बाइक चालक की मौत हो गई है, वही पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम तखतपुर नया मंडी निवासी नरेंद्र गोड़ पिता धन्नू गोड़ 25 वर्ष अपनी बाइक पर दोस्त राजा धुरी 23 वर्ष निवासी बरेला के साथ मुंगेली की ओर से वापस आ रहे थे।
तभी बरेला बाईपास के पास मेनरोड पर सामने की ओर से आ रही तेज हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही बाइक चला रहे नरेंद्र गोड़ की मौत हो गई, वही पीछे बैठा उसका दोस्त राजा धुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। जहाँ आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां डॉक्टर ने नरेंद्र गोड़ को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर राजा की हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही वह अपनी जांच कार्रवाई में जुट गई है।