पचपेड़ी :- अवैध महुआ शराब खपाने की फिराक में घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 105 लीटर शराब जब्त
मस्तूरी – ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक सहित 105 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा ओखर नाला के पास खपाने की कोशिश कर रहा है। जिसपर पचपेड़ी पुलिस ने मौके पर दबिश दी।
जहाँ बोड़सरा निवासी अमित कुमार मनहर तथा उमेश कुमार मनहर को बड़ी मात्रा में महुआ शराब के साथ ओखर नाला के पास पकड़ा। मामले में आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 105 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GU 1350 को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे आरक्षक छत्रपाल, विद्यासागर खटकर, रोशन खांडेकर अरविंद अनंत का विशेष योगदान रहा।