धान खरीदी केंद्र में मिला अवैध धान… तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने की छापेमारी, समितियो के खिलाफ होगी कार्रवाई
बिलासपुर – समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान उपार्जन केन्द्रों में धान व्यापारियों, कोचियों द्वारा अवैध रूप से धान को खपाने संबंधी क्रिया – कलापो पर कड़ी निगरानी रखने एवं उन पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है । उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में जिले में राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में विकासखण्ड मस्तुरी में स्थित धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति देवरी का तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा जाँच करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया। जाँच के दौरान उपार्जन केन्द्र परिसर में उपलब्ध समस्त धान की गणना की गई एवं बोरो का रैण्डम वजन किया गया ।
उपार्जन केन्द्र में भौतिक रूप से उपलब्ध धान की मात्रा का ऑनलाइन खरीदी मात्रा से मिलान करने पर सेवा सहकारी समिति देवरी में 1071 कट्टी ( 428.4 क्विंटल ) धान अधिक पाया गया। इसी प्रकार धान उपार्जन केंद्र कौड़िया का भौतिक सत्यापन किया गया।
भौतिक सत्यापन में ऑनलाइन स्टॉक से 577 कट्टी (230.8 क्विंटल) धान अधिक पाए जाने के कारण जप्त कर समिति प्रबंधक के सुपुर्द किया गया, उपरोक्तानुसार अधिक प्राप्त धान को जप्त कर समिति के पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रकरण निर्मित किया गया है । प्रकरण में सहकारिता विभाग द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।