बिलासपुर:- पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर बाइक चोर….कब्जे से 2 स्कूटी और 6 बाइक बरामद, नंबर प्लेट बदलकर बेचने की थे फिराक में,
बिलासपुर – शहर में लगातार हो रही बाईक चोरियो के बीच सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिन्होंने 2 शातिर चोरों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 8 दो पहिया वाहनों को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोर मोटर सायकल मे नंबर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहे है व चोरी के मोटर सायकलो को बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसमें पुलिस ने चोरो की पहचान कर घेराबंदी की, जिनमें आरोपी संदीप डहरिया से 01 नग मोटर सायकल एवं आरोपी अरविन्द दिवाकर से कुल 07 स्कूटी एवं मोटर सायकल बरामद की गयी चोरो द्वारा 06 नग मोटर सायकल को उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में बिक्री करने के लिए छुपाकर रखा गया था, जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। बिलासपुर पुलिस द्वारा चोरी किए गए स्कूटी एवं मोटर सायकल को जप्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. संदीप डहरिया पिता मुनिम राम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बिटकुली थाना बिल्हा हाल मुकाम जेम्स अपार्टमेन्ट किराये का मकान मंदिर चौक थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.
02. अरविन्द दिवाकर पिता दानी दिवाकर उम्र 24 वर्ष निवासी अटल आवास थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.