अज्ञात कारणों से 15 साल के बच्चे ने चूहामार दवा का किया सेवन…. उपचार के दौरान हुई मौत,

बिलासपुर – न्यायधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। 11 जनवरी को बालक ने अज्ञात कारणों से चूहे मारने की दवा खा ली थी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हे हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। जहा बीते दिनों बालक की मौत हो गई है। मामले में चकरभाठा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू का दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छतौना का है। जहा रहने वाले 15 वर्षीय मनीष साहू ने 11 जनवरी को अज्ञात कारणों से गांव में तालाब के पार में बैठकर चूहा मार दवा खा ली। उसके बाद उसे उल्टी होने लगा। जिसकी सूचना पाकर परिजनों ने उससे आनन फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहां इलाज के दौरान रविवार को बच्चे की मौत हो गई है। मामले में चकरभाठा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक बहुत ही गुस्सैल था छोटी-छोटी बातों में बहुत ज्यादा गुस्सा किया करता था। शायद यही वजह रही कि किसी बात को लेकर बालक ने आत्म हत्या जैसे बड़े कदम को उठाया है। बहारहाल इस पूरे मामले में जांच के बाद ही वास्तविक स्थित साफ़ हो सकेगी।