नगर पंचायत मल्हार में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर….कई निर्माण किये गए ध्वस्त,

मल्हार – अतिक्रमणकारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से मंगलवार की सुबह हड़कंप मच गया। अमले के साथ पहुचे नगर पंचायत के अधिकारी को देखकर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। नैया तालाब के किनारे वर्षो से अवैध तरीके से घर अथवा बाड़ी बनाकर रह रहे लोगो पर नगर पंचायत सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर ने कार्यवाही कर दुबारा कब्जा नही करने चेतावनी दी। दरअसल माँ डिडनेश्वरी मंदिर के पास मंगल भवन किनारे स्थित वार्ड 12 के नैया तालाब के आसपास कई लोगो ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था जिनको हटाने कई बार शिकायत भी की गई थी साथ ही बिलासपुर कलेक्टर को जनदर्शन में आवेदन देकर कब्जाधारियों से तालाब किनारे की जमीन मुक्त करवाने निवेदन किया था। जिसके लिए दो माह पूर्व तत्कालीन सीएमओ किरण पटेल ने कब्जाधारियों को मौके पर पहुचकर चेतावनी देते हुए 2 माह का समय दिया था कि इस दौरान वे सभी अपना कब्जा हटा लें परन्तु उन्होंने कब्जा नही छोड़ा। अंततः मंगलवार को सुबह 8 बजे सीएमओ अपने अमले के साथ पहुँचे और कब्जाधारियों के सामान निकलवाकर 3 घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया इसके अलावा 3 गुमटियों के साथ 8 से ज्यादा घेरा कर बाड़ी बनाकर रखे स्थल को भी समतल करवा दिया। कार्यवाही के दौरान कई लोगो से बहसबाजी भी हुई परन्तु सीएमओ ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर काम करते रहे।
खाली जगह में बनेगा पार्किंग….
मंगल भवन के पास स्थित यह स्थल मंदिर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने सीएमओ ने बात कही उनका कहना है कि पर्व अथवा छुट्टियों में मंदिर के पास वाहन रखने जगह की भारी कमी होती है इसलिए यहां तालाब किनारे वॉल बनाकर बड़ी पार्किंग स्थल बनाया जाएगा जिससे लोगो को वाहन रखने कोई तकलीफ नही होगी। इसके अलावा मंगल भवन के किनारे तालाब में मोहल्लेवासियों की मांग पर निस्तारी के लिए पचरी का निर्माण किया जाएगा।।
जारी रहेगी अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही….
सीएमओ ने कहा कि नगर विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है मल्हार को धर्मनगरी के अनुरूप विकसित करने प्रतिबद्ध है इसलिए नगर में साफ सफाई के साथ सुव्यवस्थित विकास के लिए समय समय पर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर कार्यवाही होगी, इसलिए लोगो को सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने बचना होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे नगर के अन्य स्थलों में भी कब्जा मुक्त करने सख्त कार्यवाही होगी।