मल्हार:- नगर विकास के लिए किये जा रहे कार्य….अवैध अतिक्रमण पर पहला फोकस, धीरे- धीरे आ रही जागरूकता,

मल्हार – मंगलवार को मंगल भवन के पास अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हुई कार्यवाही के बाद मंदिर के आसपास के कब्जाधारी स्वतः ही अवैध कब्जा हटा रहे है उनको डर सता रहा है कि कभी भी नगर पंचायत प्रशासन कार्यवाही कर सकती है। साथ ही सीएमओ मनीष ठाकुर भोर होते ही मौके पर पहुचकर कब्जाधारियों को स्वतः ही कब्जा छोड़ने की अपील कर रहे है, इसके अलावा मंदिर के आसपास व नगर के सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की निगरानी भी कर रहे है जिसका असर भी लंबे समय बाद नगर में देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि अवैध कब्जाधारियों के कारण ऐतिहासिक नगरी का मूल स्वरूप धूमिल हो रहा है इसलिए व्यवस्थित करना जरूरी हो गया है। जिसके लिए प्रयास भी जारी है और आम नागरिक भी सहयोग कर रहे है।
आने वाले समय मे चरणबद्ध तरीके से बस स्टैंड से माँ डिडनेश्वरी मंदिर तक के मुख्य मार्ग को व्यवस्थित किया जाएगा जिससे दर्शनार्थियों को कोई परेशानियों का सामना नही करना पड़े। गुरुवार की सुबह अपने अमले के साथ मंदिर चौक पहुचे सीएमओ ने मोहल्ले वालों और आसपास के दुकानदारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंदिर के आसपास के सभी दुकानों को व्यवस्थित कराने से पार्किंग की समस्या खत्म होगी जिसके लिए सुलभ शौचालय के किनारे दुकानों का निर्माण होगा जिसमें वर्तमान में दुकान लगा रहे लोगो को प्राथमिकता देते हुए दुकान आबंटित की जाएगी। साथ ही पुराने हो चुके अटल बाजार की रँगाई पुताई भी जल्द कराया जाएगा जिसके लिए इन दुकानदारों को सामने से कब्जा हटाने कहा गया है।
मास्टरप्लान के तहत नही हो रहा काम…
ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा भले ही 15 वर्ष पहले मिल चुका है परन्तु अब तक ऐतिहासिक नगरी को सुव्यवस्थित तरीके से विकसित करने मास्टरप्लान नही बन पाया, अब तक कोई भी निर्माण कार्य बिना किसी दूरदर्शी योजना के हो रहा है जिससे पैसे की बर्बादी के साथ ही स्थल का दुरुपयोग हो रहा है। वैसे भी किसी भी सरकारी निर्माण के लिए मल्हार बस्ती में बड़ी सरकारी जमीन बहुत कम ही है उसमें भी अतिक्रमण हो चुका है, इस लिहाज से उन सभी सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त करना आवश्यक है। पांच वर्ष पहले नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए मास्टरप्लान बनाने की बात सामने आई थी परन्तु वह सगुफ़ा ही साबित हुआ।
नगर विकास की प्राथमिकताओं पर होगा काम…
नगर पंचायत मल्हार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर ने कहा कि “इस धार्मिक नगरी में विकास की अपार संभावनाएं है जिसके लिए सबसे पहले सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराना होगा। इसीलिए अतिक्रमण हटाने की शुरुवात मुख्य मंदिर के पास से ही किया है, अतिक्रमण हटाने से फायदे जो होंगे उसको यहां के नागरिकों ने समझा और स्वतः ही मंदिर के आसपास से कब्जा हटाना प्रारम्भ कर दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे जिससे मंदिर के आसपास का माहौल खूबसूरत हो जाएगा, प्रयास ये भी है कि सब स्टैंड से मंदिर तक की मुख्य सड़क चौड़ीकरण कर विकसित किया जाए जिसके लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेंगे”