बिलासपुर

सूदखोर की प्रताड़ना से त्रस्त किसान ने की कीटनाशक पीकर आत्महत्या…सुसाइड नोट में बताया अपनी मौत का कारण,

बिलासपुर – जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरनी निवासी एक किसान ने सूदखोर की प्रताड़ना से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली है, जिसनें अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत की वजह भी बताई है। घटना से एक बार फिर एक किसान परिवार तबाही की कगार में पहुँच गया है, हंसता खेलता परिवार मातम में डूब गया है, जिसकी भरपाई कोई नही कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरनी निवासी मृतक बृजभान सिंह बिंझवार उम्र 56 वर्ष अपनी पत्नी और 1 बेटी के साथ रहता था, जिसके पास लगभग 3.50 एकड़ जमीन है, किसान परिवार उसी जमीन में खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन इसी बीच उन्हें किसी जरूरी काम के लिये पैसों की जरूरत थी तभी उन्होंने पेंडारी निवासी किसी ज्वाला प्रसाद खांडे से पैसे उधार में लिए, जिसके बदले में उस सूदखोर ने उनके जमीन को गिरवी रख लिया और सूदखोरी करने लगा, मृतक किसान ने कर्ज के बदले पैसे चुकाता रहा लेकिन उक्त सूदखोर द्वारा कर्ज बाकी ही होने की बात कहकर प्रताड़ित किया जाने लगा, जिससे किसान बृजभान परेशान रहने लगा, इसी बीच उन्होंने 15 जनवरी की सुबह 10 से 11 बजे के दौरान कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई चंद्रभान सिंह बिंझवार ने बताया कि उनके बड़े भाई ने सुसाईड नोट में सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर ऐसा कदम उठाने की बात लिखी है, फ़िलहाल मामले में पुलिस ने सुसाईड को कब्जे में ले लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है।

BREAKING