सीपत

अवैध रेत परिवहन करने वाले 04 ट्रैक्टर जब्त.. सीपत पुलिस ने की नाकेबंदी,

सीपत – अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले 4 ट्रैक्टर को पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा है, जिनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ ट्रेक्टरों के द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे है कि सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया थाना सीपत से टीम तैयार कर तत्काल ग्राम मोहतरा मेन रोड के पास विशेष चेंकिग अभियान चलाया गया, चेकिंग दौरान एक सोनालिक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एएक्स 7104 ट्राली में रेत भरा हुआ जिसका चालक प्रिदेष सूर्यवंषी , एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 डीएन 3504 ट्राली में रेत भरा हुआ जिसका चालक दीपक कोरी, एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एजेड 5150 ट्राली में रेत भरा हुआ जिसका चालक उत्तम गोस्वामी, एक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एडब्लू 5766 ट्राली में रेत भरा हुआ जिसका चालकरामपुरी गोस्वामी को पकडा गया, उक्त चालको से रेत परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने के लिये बोला गया जो नही होने से उक्त ट्रेक्टर ट्राली रेत भरा हुआ को थाना लाया गया एवं उक्त ट्रेक्टर को विधिवत धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को प्रतिवदेन भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सीपत पुलिस का विशेष योगदान रहा है।

BREAKING