नगर पंचायत मल्हार में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों ने भरा अपना नामांकन पर्चा….समर्थकों में रहा जबरदस्त उत्साह,

मल्हार – नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत मल्हार में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को भाजपा से अध्यक्ष पद सहित सभी 15 वार्डो से पार्षद पद के लिए नामांकन भरा गया। सहायक रिटर्निंग आफिसर मनीष सिंह ने जानकारी दी कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार तक 7 लोगो ने अध्यक्ष पद व 51 लोगो ने सभी 15 वार्डो के लिए नामांकन भरा है। जिसकी स्कूटनी होने व नाम वापसी के बाद ही स्पस्ट हो पाएगा कि इस बार के चुनाव में कितने प्रत्यासी सियासी अखाड़े में उतरे है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष व चुनाव प्रभारी निखिल केशरवानी व भाजपा मंडल मल्हार के पदाधिकारियों के साथ भाजपा से अध्यक्ष के उम्मीदवार धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त व सभी पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया। इसी तरह कांग्रेस के उम्मीदवार प्रभा नीलेश कैवर्त ने भी पार्षद पद के सभी उम्मीदवार व कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुचकर पर्चा भरा।