अज्ञात वाहन ने सायकल सवार सब्जी विक्रेता को रौंदा….मौके पर हुई दर्दनाक मौत,

सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सब्जी व्यवसाई की मौत हो गई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खम्हरिया सतनामी मोहल्ला निवासी कला राम खांडेकर सोमवार दोपहर पैट्रोल लेने ग्राम कुली के आरूषी पेट्रोल पंप जाने निकला था। उनके जाने के बाद करीब एक घंटे बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि ग्राम कुली के श्री बालाजी ब्रिक्स इंड्रस्ट्रीज के सामने मेन रोड में एक आदमी का एक्सीडेंट हो गया है। जो मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि कला राम खांडेकर वहा मृत अवस्था में था। जिसे किसी अज्ञात वाहन के चालक के द्वारा तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पिछे से सायकल सहित ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर भाग गया है। जिससे कला राम खांडेकर कि मौके पर ही मौत हो गई। मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।