मेला देखने गए युवक सड़क हादसे का हुए शिकार… अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत, 4 घायल

रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरगहनी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सेंकर, खाल्हेपारा निवासी विकास कुमार अगरिया पिता भगत सिंह अगरिया उम्र 16 वर्ष अपने दोस्त वैभव पैकरा के साथ ट्रैक्टर में रतनपुर मेला देखने गया था। मेला समाप्त होने के बाद वे बिरगहनी गांव चले गए। 17 फरवरी की दोपहर करीब 1 बजे, कार्तीक सिंह पैकरा के ट्रेक्टर चालक द्वारा विकास, वैभव, कृपांश, प्रशांत और गोपी किशन पैकरा को ट्रैक्टर में बैठाकर ग्राम गंगासागर नहाने ले जा रहा था।
इसी दौरान चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर चलाया, जिससे वाहन पलट गया। इस हादसे में विकास कुमार अगरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर मृतक के पिता भगत सिंह अगरिया मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।