चुनावी रैली में गए थे परिजन…घर मे हुई नगदी सहित सोने चांदी की चोरी, सकरी थाना क्षेत्र की घटना

बिलासपुर – रैली में शामिल होने गए सूर्यवंशी परिवार के नाक के नीचे अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोलकर 95 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी लिखित शिकायत भरनी निवासी सत्येन्द्र खरे ने सकरी थाने में दर्ज कराई है। जहा पेशे से वकील सत्येन्द्र खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार सहित 18/02/2025 के दोपहर 01/00 बजे गांव मे ही रैली मे शामिल होने के लिये गए हुए थे। इस समय घर मे केवल प्रार्थी की दादी बुंदेला बाई थी। घर का दरवाजा को ताला बंद नही किये थे केवल कुण्डी लगाकर गये थे। सब जब करीब शाम को 5 बजे घर आए तो घर का कुण्डी का दरवाजा खुला हुआ था अंदर कमरा मे जाकर देखे तो अलमारी का ताला टुटा हुआ था। जब घर की जांच की तो पता चला कि आलमारी अंदर टूटा और खुला हुआ था उसके अंदर नगदी रकम 15000 सहित सोने चांदी के गहने सहित कुल 95000 रुपए की अज्ञात चोर चोरी कर रफूचक्कर हो गई है। इधर मामले में सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।