बाइक सवार को चाकू मारकर लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार… पुलिस ने की घेराबंदी,

जांजगीर – सूनसान जगह में प्रार्थी के साथ लूटपाट कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अधियारी पाठ अकलतरा निवासी महेन्द्र साहू 20 फरवरी को रात्रि करीबन 09.30 बजे सिंघानिया पेट्रोल पंप से मो.सा मे पेट्रोल भरवाकर सीसीआई रोड लाल चौक तरफ से अपने घर जा रहा था, तभी राधा कृष्ण मंदिर के पास जैसे ही पहुंचे ठीक उसी समय तीन अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने प्रार्थी के मो.सा को देखकर रूकवाकर, जबरदस्ती उसके साथ 1500 रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद प्रार्थी के साथ जमकर मारपीट की। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने अकलतरा थाने में दर्ज कराई थी। इधर मामले में जांच के बाद पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर कोटाडबरी निवासी आरोपी मुकेश्वर उर्फ मुकेश, संतोष कुर्रे और मनीष यादव को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मो.सा., चाकू तथा लूट के नगदी रकम 1020/रु को बरामद किया है। जिन्हे जब्त कर पुलिस ने तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया भूषण राठौर का सराहनीय योगदन रहा।