बिलासपुर पुलिस का साइबर ठगों पर शिकंजा, 19 आरोपी गिरफ्तार…. “मनी म्यूल अकाउंट” पर हुई कार्रवाई, 97 लाख रुपए फ्रीज,

बिलासपुर – पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए “मनी म्यूल अकाउंट” संचालित करने वाले 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 97 लाख रुपये की ठगी की रकम फ्रीज कर दी है, जबकि संदिग्ध खातों में 3 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध ट्रांजेक्शन पाया गया है।
अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश
इस मामले में एक पी.ओ.एस. एजेंट (फर्जी सिम कार्ड विक्रेता) और कोटक महिंद्रा बैंक व एक्सिस बैंक के कर्मचारी भी संलिप्त पाए गए हैं। दिल्ली, राजस्थान और अन्य स्थानों से करीब 300 से अधिक साइबर ठगों को मनी म्यूल अकाउंट और फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए थे। पुलिस की 10 से अधिक टीमों ने 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा।
कैसे होती थी ठगी?
साइबर अपराधी नौकरी, इनाम या निवेश का लालच देकर लोगों से बैंक अकाउंट हासिल कर लेते थे और इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए करते थे। गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी और केवाईसी अपडेट जैसे तरीकों से लोगों को फंसाया जाता था।
कानूनी कार्रवाई और पुलिस की अपील
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अनजान स्रोतों से पैसे न लें और बैंक खातों की गोपनीयता बनाए रखें। मनी म्यूल बनना मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध के तहत गंभीर अपराध है, जिसके लिए जेल और जुर्माना हो सकता है। बिलासपुर पुलिस की टीम लगातार साइबर अपराधों पर शिकंजा कस रही है और आगे भी ऐसे मामलों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी:-
01. सत्यनारायण पटेल पिता स्व. मंगलू पटेल उम्र 48 साल निवासी ग्राम सेंदरी आवासपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. राकेश भेड़पाल पिता रामनाथ भेड़पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेंदरी भेड़पाल मोहल्ला, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. दुर्गेश केंवट पिता सीताराम केंवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं. 18 आवासपारा सेंदरी थाना कोनी बिलासपुर (छ.ग.)
04. शिवशंकर यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 19 साल निवासी तारबाहर डीपुपारा गगन अपार्टमेंट के पास, थाना तारबाहर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
05. राजकुमार पाल पिता शिवनाथ पाल उम्र 44 साल निवासी ग्राम सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
06. नंदकुमार केंवट पिता समारू केंवट उम्र 27 साल निवासी ग्राम इटवा पाली, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
07. दीपेश कुमार निर्मलकर पिता राजा राम निर्मलकर उम्र 24 साल निवासी तारबाहर नगीना मस्जिद के पास, थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
08. सुरेश सिंह पिता रतन सिंह उम्र 58 साल निवासी सेंदरी वार्ड नं. 01 हाई स्कुल के पास थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
09. शेखर चतुर्थी पिता रामचरण चतुर्थी उम्र 23 वर्ष साकिन कोटा थाना कोटा हा.मु. शुभम विहार मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)
10. रोशन कुमार साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन लिमतरा थाना सक्ती जिला सक्ती हा.मु. अज्ञेय नगर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
11. कुनाल मंडावी पिता भुवन कुमार मंडावी उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क 19 बलौदाबाजार थाना सिटीकोतवाली जिला बलौदाबजार (छ.ग.)
12. प्रथम सोनी पिता उदय सोनी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क पुरानी बस्ती .. करगीरोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
13. दिपांशु साहू पिता देवी प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क 10 कोटा कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
14. अमन तिवारी पिता लक्ष्मीनरायण तिवारी उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क 10 कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
15. रामलाल यादव पिता भूषण यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना मस्तूरी बिलासपुर (छ.ग.)
16. अमित पाल पिता हिमांचल पाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खैरा जयरामनगर थाना मस्तूरी बिलासपुर (छ.ग.)
17. अब्दुल रशिंद पिता अब्दुल मजीद उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड क 26 तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)
18. मुख्तार खान पिता रशिद खान उम्र 25 वर्ष साकिन तालापारा महामाया मंदिर के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)
19. गुज्जला जगदीश कुमार पिता जी. कामेश्वर राव उम्र 30 वर्ष साकिन हेमूनगर कल्यूरी स्कूल के बगल में थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)