रतनपुर

रतनपुर:- खूंटाघाट बाईपास रोड किनारे मिली संदिग्ध अधजली लाश…हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका,

रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर से खूंटाघाट जाने वाले बाईपास रोड में दबकी पुल के पास एक अज्ञात अधजली लाश मिली है। जिसे हत्या कर यहाँ ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लोगों ने देखा कि एक अधजली लाश सड़क किनारे पड़ी है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस अपनी जांच में जुट गई है,

प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान सूरज खैरवार पिता विष्णु खैरवार साँधिपारा निवासी उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है, जो सुबह से घर से निकला था, रोजी मजदूरी का काम करता था। मौके पर पहुँची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गई है

BREAKING